दुमका, जनवरी 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका में पिटारा द्वारा एक एक्जिविशन लगाया जा रहा है। 10 जनवरी को स्थानीय श्री अग्रसेन भवन, दुमका में लगने वाले इस विन्टर पॉप-एक्जिविशन का उद्घाटन जामा विधायका डॉ लुईस मरांडी द्वारा होगा। एक दिवसीय इस एक्जिविशन में दुमका, रानीगंज, दुर्गापुर, धनबाद, आसनसोल, चिरकुण्डा, देवघर, कोलकाता आदि जगहों से महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा, जिसमें फैन्सी कपड़े, जूते-चप्पल, होम डेकोर आईटम, ज्वेलरी हैण्ड मेड एवं यूनिक प्रोडक्ट्स, ब्युटी और वेलनेस ब्रांड्स जैसे सामाग्री एवं खाने-पीने की सामाग्री की बिक्री की जाऐगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...