जामताड़ा, दिसम्बर 17 -- 10 चिन्हित गांव को मॉडल सोलर ग्राम के रूप में विकसित करने को ले भेजा जाएगा प्रस्ताव जामताड़ा,प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मॉडल सोलर ग्राम विकसित करने हेतु उम्मीदवार ग्राम चयन करने से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि मॉडल सोलर ग्राम के रूप में विकसित करने हेतु जामताड़ा जिले से कुल 10 गांवों को चयनित कर विभाग को भेजा जाना है। उन्होने उक्त योजना के क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श कर सर्वसम्मति से प्राप्त गांवों की सूची का अवलोकन किया। साथ हीं 10 गांवों को चिह्नित करते हुए विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। वहीं योजना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की और कई बिंदुओं पर आवश्यक...