गढ़वा, जून 14 -- गढ़वा। चाईबासा के नोवामुंडी में चल रहे स्टेट चैंपियनशिप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के 10 खिलाड़ी विभिन्न भार वर्ग में फाइनल में पहुंच चुके हैं। फाइनल में पहुंचने वालों में पावल, आयुष, ऋषि, दिव्य प्रकाश, विश्वजीत, सत्यम, सृष्टि, अनन्या, लक्ष्मी और प्रतीक दुबे शामिल हैं। उससे विभिन्न खेल संघ और खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उम्मीद जतायी है कि स्थानीय खिलाड़ी अधिक से अधिक मेडल लाने में सफल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...