लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- लखीमपुर, संवाददाता। मेडिकल कालेज में महिला के पेट में मौजूद दस किलो के ट्यूमर का सफल आपरेशन कर निकाला गया। महिला की हालत बेहतर है। लखीमपुर के गढ़ी रोड रहने वाले कैलाश कश्यप की 45 साल की पत्नी पार्वती कश्यप खून की कमी, पेट में दर्द की शिकायत से परेशान थी। मरीज लगभग दो- ढाई महीने से प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन को चक्कर लगा रही थी। बाहर ऑपरेशन ना हो पाने की स्थिति में एक हफ्ते पहले सरकारी अस्पताल में एडमिट हुई। इसके शरीर में खून की मात्रा बहुत कम थी। सीटी स्कैन की जांच देखने में पता चला कि पेट में एक टेराटोमा नाम का ट्यूमर जो लगभग 10 किलोग्राम का है, जिसने लगभग पूरे पेट को कवर कर रखा था। ट्यूमर की वजह से पेट, छोटी आंत बड़ी आंत और पेशाब की नालियों में दबाव पड़ने की वजह से मरीज ठीक से खाना नहीं खा पा रही थी। पेशाब कर...