सीतामढ़ी, सितम्बर 4 -- सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही दस किलो गांजा को जब्त करते हुये नवाही बीओपी के एसएसबी जवानों ने गोपालपुर गांव के निकट एनएच-227 पर दो महिला तस्कर और एक टोटो चालक को गिरफ्तार किया। जब्त किये गये गांजा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गयी है। एसएसबी द्वारा गिरफ्तार महिला तस्करों की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के बराही वार्ड संख्या नौ निवासी गोरख शर्मा की पत्नी बबिता देवी तथा स्व. मिश्री बैठा की पत्नी एकवारी देवी के रूप में हुई है। वहीं टोटो चालक नगर पंचायत वार्ड संख्या पांच निवासी हीरा साह का पुत्र ओमप्रकाश साह है। एसएसबी भिट्ठामोड़ कैंप इंचार्ज अधीर कुमार घोष के अनुसार उन्हें तस्करों द्वारा टोटो पर गांजा लेकर आने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद घेराबंदी कर टोटो की तलाशी ली गयी। ...