बस्ती, सितम्बर 10 -- बस्ती। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 18 कनिष्ठ सहायकों की तैनाती स्वास्थ्य विभाग में की गई है। इनमें से छह कनिष्ठ सहायकों को सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नियुक्ति पत्र मिला है, शेष छूटे कनिष्ठ सहायकों को जिले स्तर से मंगलवार को नियुक्ति-पत्र दिया गया। सीएमओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 10 को नियुक्ति-पत्र दिया गया। दो ने ज्वाइन नहीं किया। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि नव चयनित कनिष्ठ सहायकों को सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से नियुक्ति-पत्र दिया जाना था, छह लोग लखनऊ गए थे। शेष 12 को स्थानीय स्तर पर नियुक्ति-पत्र देने का आदेश मिला था। जिसके क्रम में मंगलवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने 10 चयनित कनिष्ठ सहायकों अमित कुमार, कृष्ण मोहन वर्मा, मनीष कुमार, नटवरलाल, पवन कुमार, प...