मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मीनापुर। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रविवार को करीब दस अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया। थानेदार रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि हत्या, बलात्कार और अन्य गंभीर मामले में सभी फरार चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहबल बाजार, मीनापुर पांडेय टोला, तुर्की और लहसुरका गांव के अभियुक्तों को शीघ्र न्यायालय में आत्मसमर्पण करने को कहा गया है। अगर समय पर कोर्ट पहुंचकर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो घर कुर्क किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...