महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर ब्लाक के टेढ़ी गांव में 10 वीं की छात्रा मीना को एक दिन का प्रधान बनाया गया। एक दिन की प्रधान ने ग्राम विकास की दिशा में सक्रियता दिखाते हुए विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले गांव की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और नालियों में फैली गंदगी देखकर नाराजगी जताई। मीना ने ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और सामूहिक प्रयास से गांव को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने बाल विवाह रोकथाम, बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा पर एक बैठक का संचालन किया, जिसमें उन्होंने समुदाय के लोगों से बेटियों को शिक्षा और समान अवसर देने की अपील की। मीना ने कहा कि बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। गांव के बच्चों से...