नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- हुवावे का नया पैड लॉन्च हुआ है। कंपनी के इस नए पैड का नाम - Huawei Matepad 11.5 है। कंपनी ने इस पैड को स्टैंडर्ड, सॉफ्ट लाइट और फुल नेटवर्क वर्जन में लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुआ यह पैड 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। पैड चार कलर ऑप्शन- सैंड पर्पल, फ्रॉस्ट सिल्वर, आइलैंड ब्लू और डीपस्पेस ग्रे में आता है। पैड प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी सेल 25 दिसंबर से शुरू होगी। पैड में कंपनी 10100mAh की बैटरी के साथ कई और धांसू फीचर दे रही है। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स हुवावे इस पैड में 2456 x 1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11.5 इंच का IPS डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz तक के डिस्प्ले और 600 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल क...