नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Honor ने चीन में आधिकारिक तौर पर अपनी नई परफॉर्मेंस-फोकस्ड स्मार्टफोन लाइनअप Honor Win Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन मॉडल - Honor Win और Honor Win RT शामिल हैं। दोनों फोन लगातार गेमिंग परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और थर्मल स्टेबिलिटी पर फोकस करते हैं। खास बात यह है कि दोनों ही फोन 10,000mAh बैटरी के साथ आते हैं। हीट मैनेजमेंट के लिए फोन में बिल्ट-इन एक्टिव कूलिंग फैन लगे हुए हैं। फोन में 185 हर्ट्ज हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8-सीरीज फ्लैगशिप चिपसेट जैसे फीचर्स हैं। कितनी है फोन की कीमत और इनमें क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं.Honor Win और Win RT की खासियत ऑनर विन और ऑनर विन RT दोनों का डिजाइन एक जैसा है, इनकी मोटाई लगभग 8.3 एमएम है और इनमें मेटल फ्रेम के साथ ग्लास-फाइबर र...