नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Redmi भी अब पावरबैंक जितनी बड़ी बैटरी वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। चीन से आई एक नई रिपोर्ट बताती है कि रेडमी अब अपना सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। एक पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, एक पॉपुलर ब्रांड ने 9,000mAh की सिंगल-सेल सिलिकॉन बैटरी को अंतिम रूप दे दिया है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इससे भी ज्यादा अच्छी बात यह है कि कंपनी कथित तौर पर अपनी लैब में 10,000mAh बैटरी वाले फोन की टेस्टिंग कर रही है। लीक में यह नहीं बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट के पीछे कौन सा ब्रांड है, लेकिन चीनी आउटलेट मायड्राइवर्स का मानना ​​है कि यह अपकमिंग Redmi Turbo 5 Series का हिस्सा हो सकता है, जिसके दिसंबर और जनवरी के बीच लॉन्च होने की उम्मीद है।यह रेडमी टर्बो 5 हो सकता है गिज्मोचा...