नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- शुक्रवार निफ्टी बैंक अपने आल टाइम हाई 57,651.30 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक ने पुराने आल टाइम हाई 57,628.40 अंक को क्रॉस करने में सफल रहा है। मार्च 2025 के स्तर से अबतक निफ्टी बैंक में 10,000 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है। निफ्टी में उछाल की वजह एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक सहित 12 कंपनियों के शेयरों में 229 अंक की तेजी आई है। 2025 में अबतक निफ्टी बैंक इंडेक्स में 13 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि निफ्टी इंडेक्स में 9 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। लेकिन निवेशकों के मन में सवाल है कि कहीं यह तेजी बुलबुला तो नहीं है? जहां एक तरफ निफ्टी बैंक इंडेक्स मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहा है तो वहीं निफ्टी आईटी 2025 में सबसे खराब रिटर्न देने वाले इंडेक्स है। 2025 में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 19 प्रतिशत ...