फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- फतेहपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर करीब डेढ़ माह से चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में जिले की 01 लाख 76 हजार 142 मतदाता अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी का डिटेल नहीं दे सकें । जिससे उनकी मैपिंग नहीं हो पा रही है। वहीं 39.32 प्रतिशत सेल्फ मैपिंग और 35.20 फीसदी मैपिंग प्रोजनी के तहत पूरी हो चुकी है। खासकर बहुएं अपने मायके से 2003 की मतदाता सूची से डेटा नहीं दे पा रही हैं। बुधवार तक जिले में 74.52 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग का काम पूरा हो गया। वहीं, 3 लाख 15 हजार 846 एएसडी (डेथ, शिफ्टेड, डबलिंग, अपसेंट) मतदाता मिले हैं। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चार नवंबर से घर-घर गणना प्रपत्रों को वितरित करने का अभियान शुरू हुआ था। इसे चार दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्वाचन आयोग द्वारा ...