मेरठ, अगस्त 29 -- आवास एवं विकास परिषद के भूखंडों को खरीदने के लिए लोगों ने ई-ऑक्शन में बढ़चढ़कर बोली लगाई। शास्त्रीनगर आवासीय योजना संख्या 3 के एल ब्लॉक के प्लॉट संख्या एल-1620 (127 वर्गमीटर) की 1.70 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली लगी। इसके साथ ही एल ब्लॉक के ही एल-1618 नंबर के प्लॉट की बोली 1.03 करोड़ रुपये लगाई गई। इन दोनों प्लॉटों का रिजर्व प्राइज 66 लाख रुपये रखा गया था। इसके अलावा बोलीदाताओं ने टीपीनगर, जागृति विहार के भी कई प्लॉटों की बोली रिवर्ज प्राइज से डेढ़ से दोगुना तक लगाई। परिषद के संपत्ति प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि ई-ऑक्शन में करीब 289 करोड़ रुपये की संपत्ति को रखा गया था। ऑक्शन में 10 संपत्तियों की बिक्री हुई है, जिससे परिषद को अच्छी आय प्राप्त हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...