देवरिया, दिसम्बर 20 -- देवरिया। एकौना पुलिस ने बजरंग चौराहे के समीप से एक व्यक्ति को 1.6 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एकौना थाने की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, इस बीच बजरंग चौराहे के समीप एक व्यक्ति हाथ में झोला लेकर जाते हुए नजर आया। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया, तलाशी के दौरान झोले से गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बिहारी मल्लाह निवासी पांडेय माझा थाना एकौना बताया। यातायात पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान यातायात पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। शहर के गोरखपुर रोड, कसया ओवरब्रिज, मालवीय रोड में अभियान चलाया। पुलिस ने 104 वाहनों का ई-चालान तथा दो वाहनों ...