अमरोहा, जनवरी 20 -- अमरोहा, संवाददाता। बिजली विभाग ने चालू साल के अंत तक जिले के 1.50 लाख उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है। जिले में घरेलू, कामर्शियल व इंडस्ट्रियल समेत कुल तीन लाख 81 हजार 977 उपभोक्ता हैं। इनमें से अब तक 41 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। बाकी उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद विभाग ने तेज कर दी है। बिजली विभाग ने नया कनेक्शन लेने पर स्मार्ट मीटर को अनिवार्य कर दिया है। विभाग का दावा है कि स्मार्ट मीटर से न केवल बिलिंग में पारदर्शिता आएगी बल्कि यह प्रीपेड मीटर का भी विकल्प बनेगा। उपभोक्ता स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर में बदले बिना ही इसे सामान्य मीटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं से सिक्योरिटी मनी नहीं ली जाएगी। ऑटोमेटिक बिलिंग और ...