गढ़चिरौली, अक्टूबर 14 -- छत्तीसगढ़ सहित देश में माओवादी संगठन को फिर एक बड़ा झटका लगा है। माओवादियों के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय कमेटी सदस्य वेणुगोपाल भूपति उर्फ सोनू ने अपने अन्य 60 साथियों के साथ हथियार सहित महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सरेंडर कर दिया है। यह महाराष्ट्र में अब तक के सबसे बड़े आत्मसमर्पण में से एक माना जा रहा है, क्योंकि किसी पोलित ब्यूरो के नेतृत्व में हथियार सहित आत्मसमर्पण करने का मामला पहला है। सोनू छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा राज्यों में मोस्ट वांटेड है। सोनू पर डेढ़ करोड़ का इनाम घोषित है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में संगठन के भीतर वेणु गोपाल को लेकर अन्य केंद्रीय कमेटी सदस्यों के बीच विवाद सामने आ चुका है, लेकिन इस आत्मसमर्पण के साथ यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार तय समय सीमा में अपने लक्ष्य तक आ...