कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के छात्र अमित कुमार ने एक मिनट 49 सेकेंड में 800 मीटर दौड़ पूरी कर अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। सीएसजेएमयू को पहली बार ऑल इंडिया प्रतियोगिता में कांस्य पदक मिला है। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने छात्र अमित को बधाई दी। मैंगलोर स्थित अलवास एजुकेशन फाउंडेशन में अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीय एथलेटिक्स पुरुष व महिला प्रतियोगिता चल रही है। इसमें सीएसजेएमयू के बीपीईएस विभाग के छात्र अमित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीर्तिमान बनाया है। विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार है जब किसी छात्र ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में पदक जीता है। एथलेटिक्स कोच राहुल दीक्षित ने बताया कि यह उपलब...