बलिया, जनवरी 13 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के एसआईआर को लेकर बैठक हुई। डीएम ने जानकारी दी कि जनपद में मतदाता सूची से कुल 4 लाख 55 हजार नाम हटाए गए हैं। सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 25 लाख 10 हजार 595 मतदाता दर्ज हैं। इनमें से 20 लाख 54 हजार 620 मतदाताओं की मैपिंग की जा चुकी है। बताया कि लगभग एक लाख 42 हजार मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल हैं लेकिन वर्ष 2003 की मतदाता सूची के अनुसार उनके जनपद में निवास का कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है। ऐसे सभी 1 लाख 42 हजार मतदाताओं को नोटिस जारी कर दिया गया है। उनसे मतदाता सूची में नाम बनाए रखने के लिए आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है...