गाजीपुर, दिसम्बर 25 -- गाजीपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के दसवीं में 67 हजार 181 संस्थागत और व्यक्तिगत 167 कुल 67 हजार 340 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, वहीं बारहवीं में संस्थागत 74 हजार 966 और व्यक्तिगत 2058 सहित कुल 77024 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस तरह कुल एक लाख 35 हजार 340 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं नौवीं में 68 हजार 848 और ग्यारहवीं में 64 हजार 722 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। वर्ष 2024-25 में एक लाख 44 हजार 372 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वर्ष 2026 में वर्ष 2025 के सापेक्ष 9032 कम शामिल होंगे। बीते वर्ष बोर्ड परीक्षा में 196 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। वर्ष 2025-26 में परीक्षार्थियों की संख्या कम होने पर केंद्रों की संख्या 183 हो गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...