मऊ, अक्टूबर 1 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के जामलपुर मिर्जापुर गांव निवासी एवं वर्तमान सभासद एक करोड़ पैंतीस लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी पद्माकर उर्फ सिंटू मौर्य कोतवाली पुलिस ने लखनऊ स्थित उसके घर से मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को मुख्य न्याायिक मजिस्ट्रेट डा.केपी सिंह की अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। घोसी नगर पंचायत के जमालपुर मिर्जापुर निवासी एवं वर्तमान सभासद पद्माकर उर्फ सिंटू मौर्य, उसके भाई दिवाकर मौर्य एवं पत्नी सोनी सिंह के विरुद्ध चाची संगीता मौर्य ने पुलिस को तहरी देकर 1.35 करोड़ धोखाधड़ी का करने आरोप लगाया था। तहरीर में बताया था कि उनका भतीजा पद्माकर उर्फ सिंटू मौर्य एवं उसके भाई दिवाकर मौर्य और पत्नी सोनी सिंह ने लखनऊ में जमी...