उन्नाव, दिसम्बर 21 -- उन्नाव। जिले में 12 सितंबर से सहकारिता विभाग की ओर से चलाए गए सदस्यता महाभियान में 1.3 लाख सदस्य बनाए गए हैं। प्रदेश में उन्नाव ने तीसरा स्थान हासिल किया है। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अध्यक्ष अरुण सिंह को शील्ड व प्रमाणपत्र देते हुए सम्मानित किया गया। सहकारिता सदस्यता महाअभियान में उन्नाव को प्रदेश में तीसरा स्थान, सीएम ने तारीफ कर किया सम्मानित उन्नाव। सीएम ने कहां कि सहकारिता आंदोलन प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास की रीढ़ है। युवाओं की भागीदारी से सहकारिता को नई ऊर्जा और दिशा मिल रही है। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाएं न केवल किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देती हैं, बल्कि युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराती हैं। मुख्यमंत्री ने उन्नाव के सहकारिता विभाग द्वारा किए गए प...