हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 27 -- भभुआ जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के एक युवक का अपहरण कर बदमाशों ने शनिवार को हत्या कर दी और शव को भभुआ शहर के हवाई अड्डा के पास स्थित सरसों के खेत में फेंक दिया। मृतक 25 वर्षीय शिवम पटेल नगर थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी कृपा नारायण सिंह का पुत्र था। सूचना पर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, एसडीपीओ मनोरंजन भारती, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल से सल्फास की गोली व उसका डिब्बा बरामद किया है। इस मामले में मृतक के पिता कृपा नारायण सिंह ने नगर थाने में शहर के वार्ड दो निवासी विनय सिन्हा व उसके पुत्र मयंक राज विशु पर शिवम का अपहरण कर लिए जाने की नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर के आवेदन में लिखा गया है कि शि...