रामपुर, सितम्बर 10 -- कृषि विभाग की लाचारी कहें या किसानों की लापरवाही, जिले में 1.22 लाख किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पिछले करीब आठ माह से चल रही है। इसके बावजूद कृषि विभाग जिले में 60 फीसदी किसानों की ही रजिस्ट्री करा सका है। प्रदेश में किसानों के लिए सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं संचालित हैं। इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र किसानों तक पहुंचे, इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसानों की डिजिटल आईडी बनाई जा रही है, ताकि किसानों को पारदर्शी तरीके से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। जिले में 307015 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार होनी है। इसके सापेक्ष अब तक 185086 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा ली है। 121929 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बाकी है। उप कृष...