नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। कटारा ने कबूल किया है कि उन्होंने RPSC का सदस्य बनने के लिए तत्कालीन डूंगरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश खोड़निया के साथ 1.20 करोड़ रुपए में सौदा किया था। इस खुलासे के बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है। रिश्वत के पैसों से चुकाई पद की 'कीमत' कटारा ने ईडी को बताया कि उन्होंने इस सौदे के तहत खोड़निया के सहयोगी अशोक जैन को 40 लाख रुपए की पहली किस्त दी थी। चौंकाने वाली बात यह है कि कटारा ने यह राशि उन अभ्यर्थियों से वसूली थी, जिन्हें उन्होंने आरएएस (RAS), कृषि अधिकारी और कॉलेज लेक्चरर भर्ती के इंटरव्यू में अनुचित लाभ पहुंचाकर चयनित करवाया था। पूछताछ में कटारा ने स्वीकार किया कि पद पाने के ब...