सहारनपुर, जनवरी 21 -- शिक्षा के नाम पर गठित समिति में 1.20 करोड़ की अनियमितता और धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामले में समग्र शिक्षा समिति अध्यक्ष ने आरोपियों फर्जी दस्तावेजों के जरिए लोन लेने, संस्था के धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर थाना कुतुबशेर पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला चंद्र नगर निवासी कश्मीरी लाल डंग ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि वह कपड़ा कारोबारी है। मामले की शिकायत एसएसपी से की। कश्मीरी लाल डंग ने दर्ज कराए मामले में बताया कि आरोपी गौरव श्रीवास्तव ने उन्हें समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाने का झांसा देकर समग्र शिक्षा समिति का गठन कराया। इसके बाद ग्राम बीतिया में भूमि खरीदकर एक...