अमरोहा, दिसम्बर 22 -- अमरोहा, संवाददाता। नौगावां सादात क्षेत्र के गांव भेड़ा भरतपुर से रतनपुर की ओर करीब दो किलोमीटर लंबे मिसिंग संपर्क मार्ग के निर्माण को शासन ने 1.19 करोड़ रुपये की धनराशि से मंजूरी दी है। अधबने मार्ग का निर्माण पूरा करने के लिए शासन ने 91 लाख रुपये अवमुक्त भी कर दिए हैं। पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। मार्ग के निर्माण से क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों के लोगों को काफी राहत मिलेगी। जिले में वर्षों से जर्जर हाल सड़कों को दुरुस्त करने की कवायद चल रही है। इसी कवायद में ब्लाकवार सड़कों का मरम्मतीकरण, नवीनीकरण और नवनिर्माण के साथ ही छूटी हुई सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कराया जा रहा है। नौगावां सादात क्षेत्र में भेड़ा भरतपुर से रतनपुर की ओर अधबने ग्रामीण संपर्क मार्ग पर आते-जाते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करन...