रामपुर, अक्टूबर 4 -- कोसी जीरो प्वाइंट पर इन दिनों ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। यह कार्य एक कंपनी की ओर से कराया जा रहा है। ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए कंपनी की ओर से बाइपास अलीगनगर गांव के पास मेटल बेस बैरियर लगाया गया है, ताकि ट्रैफिक को सुरक्षित तरीके से डायवर्ट किया जा सके। कंपनी के कर्मचारी कर्मवीर सिंह ने आरोप लगाया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने मेटल के बैरियर को उड़ा दिया, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...