धनबाद, अगस्त 30 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के वार्ड तीन में स्थित गुहीबांध तालाब का जीर्णोद्धार और सौन्दर्यकरण का कार्य नगर निगम के द्वारा जल्द ही किया जाएगा। इस परियोजना की लागत 1 करोड़ 1 लाख रुपये है और इसका उद्देश्य तालाब को सुंदर और उपयोगी बनाना है। नगर निगम की एक टीम ने शुक्रवार को तालाब का निरीक्षण किया और मापी की। टीम में सौरव कुमार प्रभात (सहायक अभियंता), कार्तिक उपाध्याय (कनीय अभियंता) और दीपक पंडित (कनीय अभियंता) शामिल थे। बता दें कि बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो की पहल पर तालाब के जीर्णोद्धार के लिए निगम की टीम ने मापी शुरू की है। विधायक प्रतिनिधि बबलू बनर्जी ने बताया कि विधायक शत्रुघ्न महतो के द्वारा पूरे बाघमारा प्रखंड क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। इस तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण होन...