नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- एक कंपनी जिसका शेयर एक ही दिन में 3000 प्रतिशत चढ़ गया। जी हां यह कोई अफवाह नहीं, सच्चाई है। वाल स्ट्रीट में लिस्टेड कंपनी Eightco Holdings Inc के शेयरों में 8 सितंबर, सोमवार को 3000 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। सोमवार को कारोबार शुरू होने से पहले कंपनी का मार्केट कैप 4.4 मिलियन डॉलर था। जोकि सोमवार को 190 मिलियन डॉलर हो गया। बता दें, Eightco Holdings Inc के शेयरों में सोमवार को दिन में 5632 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में नरमी भी देखी गई। खुद को ई-कॉमर्स कंपनी बताने वाली Eightco Holdings Inc के शेयरों में इस उछाल के बाद डिजिटल टोकन, ओपनएआई और सैम ऑल्टमैन जैसे शब्दों की खूब चर्चा शुरू हो गई है। यह भी पढ़ें- आज 2 कंपनियों का IPO ओपन, ग्रे मार्केट में दोनों का जलवाक्या ...