नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- जय कॉर्प लिमिटेड (Jai Corp Ltd) के शेयरों में आज फिर से गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इससे पहले गुरुवार के शेयरों में देखने को मिली थी। इससे पहले जय कॉर्प लिमिटेड ने निवेशकों को एक हफ्ते में 35 प्रतिशत का मोटा रिटर्न दिया था। वहीं, एक महीने में यह स्टॉक 44 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी के शेयरों में तेजी के बाद बीएसई और एनएसई ने कारण पूछा गया है। जिसका जवाब अभी तक नहीं दिया गया है।कंपनी ने क्या कुछ कहा है? एनएसई ने कहा, "कीमतों में मूवमेंट की वजह से 4 सितंबर को जय कॉर्प लिमिटेड का एक्सचेंज से सफाई मांगी गई है। यह निवेशकों को कंपनी के विषय में नई जानकारी उपलब्ध करवाने और मार्केट को उसकी जानकारी मिले। जिससे निवेशकों का हित प्रभावित ना हो।" बीएसई ने भी ऐसा ही मिलता-जुलता जवाब मांगा है। जय कॉर्प लिमिटेड की एनुअ...