नई दिल्ली, जनवरी 20 -- Penny Stock: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी दो महीने से ज्यादा के निचले स्तरों पर फिसल गए, लेकिन इस बीच एलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International) के शेयरों ने निवेशकों को चौंका दिया। कमजोर बाजार के बावजूद एलीटकॉन का शेयर 5% के अपर सर्किट पर आ गया। बीएसई पर शेयर की शुरुआत Rs.71.40 पर हुई थी और कारोबार के दौरान यह Rs.78.20 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था। गिरते बाजार में इस तरह की तेजी ने स्मॉल-कैप शेयरों पर नजर रखने वाले निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।कंपनी ने किया है ये ऐलान एलीटकॉन इंटरनेशनल हाल ही में एक अहम घोषणा को लेकर चर्चा में है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसका बोर्ड सनब्रिज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, लैंड्समिल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड और ग...