नई दिल्ली, अगस्त 8 -- BSE Limited Share Price: दमदार तिमाही नतीजों के बाद भी एक मल्टीबैगर स्टॉक में गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं बीएसई लिमिटेड की थी। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार जून तिमाही के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 539 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 103 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 265 करोड़ रुपये रहा था। शानदार क्वार्टर रिजल्ट के बाद भी शुक्रवार को बीएसई लिमिटेड का शेयर 2 प्रतिशस के अधिक टूट चुका है। बीएसई लिमिटेड के शेयर एनएसई में बढ़त के साथ 2500 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयर बिकवाली का शिकार हो गए। जिसके बाद यह दिन में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 2,382.30 रुपये के लेवल तक आ गए। बता दें, ब्रोकरेज हाउस ने भी कंपनी ...