नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Tilaknagar Industries shares: मजबूत तिमाही नतीजों के सामने आने का बाद तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 8.45 प्रतिशत की तेजी के बाद 511.65 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। शराब बनाने वाली इस कंपनी ने एक्सचेंज को दी जाकारी में बताया है कि सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 121.25 प्रतिशत बढ़ा है। जून क्वार्टर के दौरान तिलकनगर इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 88.50 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी पीरियड में कंपनी का प्रॉफिट 40 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, बीएसई में यह स्टॉक मंगलवार की सुबह 505.10 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। यह भी पढ़ें- HAL ने इस डिफेंस कंपनी को दिया 10 करोड़ रुपये का काम, शेयरों में 4% की तेजी रेवन्यू की बात करें तो सालाना आधार ...