नई दिल्ली, अगस्त 7 -- RVNL Share Price: रेल विकास निगम यानी आरवीएनल के शेयर आज भी दबाव में हैं। आज 1.33 पर्सेंट नीचे 341.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। एक साल में इस स्टॉक ने कभी उतार-चढ़ाव देखे हैं। इसका 52 हफ्ते का हाई 619.50 रुपये है और लो 305 रुपये। एक साल में इस नवरत्न कंपनी का शेयर करीब-करीब 40 फीसद टूट चुका है। जबकि, इस साल 20 फीसद से अधिक लुढ़का है। अगर आप इस रेलवे स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो जानिए क्या रिस्क हैं और कैसे मौके हैं... लाइव मिंट की खबर के मुताबिक 2003 में रेल मंत्रालय के तहत जन्मी RVNL आज नवरत्न दर्जा पा चुकी है। यह सिर्फ रेलवे प्रोजेक्ट्स ही नहीं, बल्कि मेट्रो, सोलर पार्क और स्टेशन रीडेवलपमेंट जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स का "वन-स्टॉप समाधान" बन गई है। खास बात? यह सरकारी फंड्स पर निर्भर न रहकर SPVs (स्पेशल पर्पज व्हीक...