नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Bonus Share: निवेशकों को मालामाल करने वाली कंपनी Autoriders International के शेयर कल एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे। कंपनी ने एक शेयर पर 5 बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इस बोनस इश्यू के लिए पहले रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया गया था। बता दें, कंपनी ने 8 साल के बाद बोनस शेयर देने का फैसला किया है।मिलेंगे 1 शेयर पर 5 शेयर फ्री एक्सचेंज को दी जानकारी में Autoriders International ने बताया है कि एक शेयर पर 5 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 18 नवंबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी कल मंगलवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। यह दूसरी बार है जब कंपनी ने बोनस शेयर दे रही है। इससे पहले कंपनी ने 2017 में बोनस शेयर दिया था। तब Autoriders International ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस द...