नई दिल्ली, जून 3 -- Bonus Share: बोनस शेयर की चाहत रखने वाले निवेशकों के लिए आज का दिन बड़ा दिन है। Shalibhadra Finance Ltd के बोनस इश्यू के लिए तय रिकॉर्ड डेट कल यानी बुधवार है। ऐसे में आज जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें ही बोनस इश्यू का फायदा मिलेगा। कंपनी पहली बार बोनस शेयर दे रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के प्रदर्शन के विषय में -मिलेंगे हर 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि 1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 4 जून 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, रिकॉर्ड डेट वह तारीख है जिसके एक कारोबारी दिन पहले कंपनी के शेयर खरीदने होते हैं। यह भी पढ़ें- IPO हो तो ऐसा, 2 साल में 1178% का मोटा रिटर्न, आपके पोर्टफोलियो में है क्या?डिविडेंड दे र...