नई दिल्ली, जून 20 -- Dividend Stock: शेयर बाजार में आज जिन कंपनियों के शेयरों पर सबकी निगाह रहेगी उन कंपनियों में एक बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Ltd) भी है। कंपनी आज यानी 20 जून को शेयर बाजार बाजार में एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है। इस ऑटो कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 210 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। बता दें, गुरुवार को बजाज ऑटो लिमिटेड के शेयर बीएसई में 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 8496.20 रुपये के लेवल पर बीएसई में बंद हुए थे। यह भी पढ़ें- एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का प्राइस बैंड Rs.700 से Rs.740 सेट, GMP ने किया गदगदहर शेयर पर 210 रुपये का फायदा बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि एक शेयर पर योग्य निवेशकों को इस बार 210 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। निवेशकों की योग्यता तय करने के लिए कंपनी ने आज 2...