नई दिल्ली, जून 22 -- Dividend Stock: इस हफ्ते कई कंपनियां शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में स्वराज इंजन्स लिमिटेड (Swaraj Engines Ltd) भी एक है। कंपनी की तरफ से 104.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी 20वीं बार निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है। आइए जानते हैं कंपनी किस दिन एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी?किस दिन है रिकॉर्ड डेट? एक्सचेंज को दी जानकारी में Swaraj Engines Ltd ने बताया है कि एक शेयर पर 104.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 27 जून की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों के पास इस दिन कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें 104.50 प्रति शेयर का फायदा होगा। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल, आपका है दांव?20वीं बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड क...