नई दिल्ली, अगस्त 26 -- Bonus Share: कमजोर शेयर बाजार में Julien Agro Infratech Ltd के शेयर आज उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इस 10 रुपये की कीमत वाले स्टॉक में तेजी के पीछे की वजह बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान है।कब तय हुआ है रिकॉर्ड डेट? एक्सचेंज को दी जानकारी में Julien Agro Infratech Ltd ने बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 6 अक्टूबर 2025, दिन सोमवार की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें बोनस शेयर का फायदा मिलेगा। बता दें, Julien Agro Infratech Ltd पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। यह भी पढ़ें- Rs.305 पर लिस्ट हुआ यह सस्ता IPO, निवेशकों को पहले दिन ही 20% तक का फायदाकंपनी के शेयरों में तेजी बीएस...