शामली, अक्टूबर 25 -- क्षेत्र के देहात बस्ती-बिजली घर मार्ग पर पिछले एक वर्ष से रुका पड़ा पानी की टंकी का निर्माण कार्य ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। यह कार्य नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के तहत लगभग एक वर्ष पूर्व शुरू किया गया था, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते अब तक अधूरा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस टंकी के माध्यम से क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति शुरू की जानी थी, जिससे गांव में पानी की समस्या खत्म हो जाती। लेकिन निर्माण कार्य ठप होने से ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कई परिवार अपनी दैनिक जरूरतों के लिए आस-पड़ोस से पानी उधार लेने को मजबूर हैं। ग्रामीण मोहम्मद शमशाद ने बताया कि अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थिति से नाराज़ ग्रामीणों ने मौके पर प्रदर्शन कर वि...