नई दिल्ली, अगस्त 28 -- सोलर कंपनी वेबसोल एनर्जी सिस्टम के शेयरों ने 5 साल में शेयरधारकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। वेबसोल एनर्जी सिस्टम के शेयरों ने 5 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 63 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है। मल्टीबैगर कंपनी ने अब अपने शेयर का बंटवारा करने का ऐलान किया है। वेबसोल एनर्जी सिस्टम साल 1994 से सोलर फोटोवॉल्टिक सेल और मॉड्यूल बनाती है। 1 लाख रुपये के ऐसे बना दिए 63 लाख से ज्यादावेबसोल एनर्जी सिस्टम लिमिटेड के शेयरों ने पांच साल में 6319 पर्सेंट का जोरदार रिटर्न दिया है। सोलर कंपनी के शेयर 28 अगस्त 2020 को 20.25 रुपये पर थे। वेबसोल एनर्जी सिस्टम के शेयर 28 अगस्त 2025 को 1291.60 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 28 अगस्त 2020 को इस सोलर कंपनी के शेयरों में 1 ...