नई दिल्ली, जून 4 -- सोलर स्टॉक वेबसोल एनर्जी सिस्टम में पैसा लगाकर टिके रहने वाले निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न मिला है। सोलर कंपनी वेबसोल एनर्जी सिस्टम के शेयरों ने पांच साल में 8336 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न शेयरधारकों को दिया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 16 रुपये से बढ़कर 1400 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। वेबसोल एनर्जी सिस्टम के शेयरों ने 5 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 84 लाख रुपये बना दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1891.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 527.55 रुपये है। 1 लाख रुपये के ऐसे बना दिए 84 लाख रुपयेवेबसोल एनर्जी सिस्टम के शेयर 5 जून 2020 को 16.60 रुपये पर थे। सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी के शेयर 4 जून 2025 को 1400.40 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 5 जून 2020 को व...