नई दिल्ली, अगस्त 21 -- मल्टीबैगर कंपनी बेम्को हाइड्रोलिक्स के शेयर 5 साल में 5300 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों में गुरुवार को भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बेम्को हाइड्रोलिक्स के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 3443.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को डबल गिफ्ट देने का ऐलान किया है। कंपनी बोनस शेयर के साथ ही अपने शेयर का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर रही है। बेम्को हाइड्रोलिक्स के शेयर शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट पर होंगे। यानी, जो भी निवेशक बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का फायदा चाहते हैं, उन्हें गुरुवार 21 अगस्त तक कंपनी के शेयर खरीदने होंगे। 1 पर 1 बोनस शेयर बांट रही है कंपनीबेम्को हाइड्रोलिक्स ने अपने शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस श...