लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत एक लाख पात्र लाभार्थियों को पक्के मकान दिए जाएंगे। पहली किस्त के तौर पर 400 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है। उप मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस योजना के तहत पात्र लोगों को आवास स्वीकृत किए जाएं। इस योजना के तहत अब तक 3.73 लाख से ज्यादा आवास स्वीकृत किए गए और 3.56 लाख आवास पूरे हो चुके हैं। प्राकृतिक आपदाग्रस्त, कुष्ठरोग प्रभावित, वनटांगिया, मुसहर, कोल, सहरिया, थारू, नट, चेरो, पछइया, लोहार/गढ़इया, बैगा, दिव्यांगजन व पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिलाओं आदि को प्राथमिकता के तौर पर आवास दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...