नई दिल्ली, मई 27 -- Reliance Communications Ltd share: रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर आज 1.70 रुपये पर आ गए। इससे पहले इसका बंद प्राइस 1.62 रुपये था। बता दें कि कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है और इसके शेयरों की ट्रेडिंग ज्यादातर समय बंद ही रहती है। इन दिनों शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, रिलायंस कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को बताया है कि आज कंपनी अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी।कंपनी ने क्या कहा? रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक 27/05/2025 को निर्धारित है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए लेखा परीक्ष...