नई दिल्ली, अगस्त 27 -- पेनी स्टॉक रहे एलीटकॉन इंटरनेशनल ने एक साल में शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक साल में एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर 1.16 रुपये से बढ़कर 363.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में एक साल में 31,223 पर्सेंट की तूफानी तेजी आई है। सिगरेट एंड टोबैको प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी ने कुछ महीने पहले ही अपने शेयर का बंटवारा किया है। एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 422.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1.10 रुपये है। इस साल अब तक 3403% चढ़ गए कंपनी के शेयरमल्टीबैगर कंपनी एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर इस साल अब तक 3403 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2025 को 10.37 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 26 अगस्त 2025 को 363.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर पिछले 6 महीने क...