नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में लोगों को काफी एंटरटेन कर रही हैं। उनके बड़े-बड़े दावे लोग हजम नहीं कर पा रहे और अब कई पुराने इंटरव्यूज वायरल किए जा रहे हैं। एक TEDx Talk में तान्या ने बताया है कि कैसे उन्होंने 1 रुपये की माचिस को 65 रुपये में बेचकर माल कमाया। अपनी गिफ्ट कंपनी से वह दो साल में देश के सबसे छोटी उम्र के करोड़पतियों की लिस्ट में आ गईं।स्लम में गुजारती थीं वक्त इस वीडियो में तान्या बोलती हैं, 'जब मैं कॉलेज में थी तो क्लास की सबसे अच्छी बच्ची नहीं थी। मेरे दोस्त नहीं थे क्योंकि स्कूल के बाद मैं स्लम में वक्त गुजारती थी और उनसे नई चीजें सीखती थी। मैंने बहुत से स्पीकिंग कोर्सेज किए और आज मैं 53 कलाओ में माहिर हूं।'कपल्स को बेचे गिफ्ट तान्या ने अपनी गिफ्टिंग कंपनी के बारे में बताया, 'जब मैंने हैंडमेडलव (तान्य...