गाजियाबाद, नवम्बर 23 -- फेंटेसी गेमिंग एप इन दिनों खासे पॉपुलर हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल के एक लड़के ने Real11 Fantasy Gaming Mobile app के जरिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा की साइबर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। आरोपी छात्र कम्प्यूटर साइंस से बी-टेक की पढ़ाई कर रहा है। थाना साइबर क्राइम पुलिस, गाजियाबाद ने उसके पास से 1 मोबाइल फोन और 25 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।कौन है 24 साल का आरोपी युवक? आरोपी की पहचान 24 साल के उत्सव मंडल के तौर पर हुई है। वह रसूलपुर थाना मैमारी जनपद पूर्व वर्धमान पश्चिम बंगाल का निवासी है। पिता का नाम उदयशंकर मंडल है। उत्सव मंडल सिलीगुड़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस से बी-टेक की पढ़ाई कर रहा है। उसने Real11 Fantasy Gaming Mobile app के पेमेंट गेटवे को हैक कर लिया था।1 रुपये डालता, 2000 निकालता, कैसे किया कांड ...