नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- Khatu shyam ji ka birthday kitni tarikh ko hai: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है। इस दिन न सिर्फ भगवान विष्णु चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं, बल्कि इस दिन हारे का सहारा खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम जी का भव्य मंदिर है। बाबा के जन्मोत्सव पर उन्हें इत्र से स्नान करवाकर गुलाब, चंपा और चमेली समेत तरह-तरह के फूलों से सजाया जाता है। इसके साथ ही बाबा श्याम को मावे का केक अर्पित किया जाता है। इस बार देवउठनी एकादशी की तारीख को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन है कि कुछ लोगों का कहना है एकादशी 1 नवंबर को मान्य होगी, जबकि कुछ 2 नवंबर को बता रहे हैं। ऐसे में बाबा श्याम के जन्मदिन की तारीख को लेकर भी भक्त असमंजस में हैं। जानें बाबा खाटू श्य...